scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशतेलंगाना में बिजली नेटवर्क का आधुनिकीकरण करें अधिकारी : ए रेवंत रेड्डी

तेलंगाना में बिजली नेटवर्क का आधुनिकीकरण करें अधिकारी : ए रेवंत रेड्डी

Text Size:

हैदराबाद, 16 मई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को अधिकारियों को राज्य में बिजली नेटवर्क का आधुनिकीकरण करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों ने रेड्डी को बताया कि राज्य में बिजली की आवश्यकता 2035 तक लगभग 32,000 मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान है। मौजूदा समय में राज्य की बिजली की आवश्यकता 18 हजार मेगावाट है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ऊर्जा को लेकर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

रेड्डी ने अधिकारियों से यहां बाहरी रिंग रोड पर 160 किलोमीटर लंबे हिस्से में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए योजना तैयार करने और हैदराबाद महानगर निगम सीमा के भीतर फुटपाथों तथा नालों पर इसकी व्यवहार्यता की जांच करने को कहा।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने रेड्डी को बताया कि इस वर्ष बिजली की मांग 17,162 मेगावाट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है।

अधिकारियों ने उन्हें बताया कि बिना किसी रुकावट के बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

अधिकारियों ने रेड्डी को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उन्नत बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में भी बताया, क्योंकि हैदराबाद डेटा केंद्रों के गढ़ के रूप में उभर रहा है।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments