scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर में धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर अधिकारी निलंबित

जम्मू कश्मीर में धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर अधिकारी निलंबित

Text Size:

जम्मू, सात सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारी को एक धर्म विशेष के खिलाफ ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ करने को लेकर निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राजौरी के जिलाधिकारी विकास कुंडल ने सहायक आयुक्त (पंचायत) अब्दुल राशिद कोहली के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। उनके एक अधीनस्थ अधिकारी ने उनके खिलाफ शिकायत की थी।

कुंडल ने मंगलवार देर शाम जारी एक आदेश में कहा, “ इस कार्यालय को शिकायत मिली है कि सहायक आयुक्त पंचायत ने एक धर्म विशेष के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं।”

उन्होंने कहा कि सूचना दी गई है कि कोहली ने कार्यालय के समय के दौरान अपने चार अधीनस्थों के साथ ब्लू मून रेस्तरां में दोपहर का भोजन करते हुए यह टिप्पणी की।

शिकायतकर्ता का हवाला देते हुए, अधिकारियों ने कहा कि अधिकारी ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी तब की थी जब उनके एक अधीनस्थ ने शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया था।

आदेश के अनुसार, अधिकारी का आचरण न केवल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन है, बल्कि दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भी आहत करता है और जिले में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा कर सकता था।

जिलाधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त पवन परिहार की अध्यक्षता वाली समिति मामले की जांच करेगी और 15 दिनों में रिपोर्ट देगी।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments