scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशओडिशा की श्रेया लेंका प्रसिद्ध पॉप बैंड ब्लैकस्वैन में शामिल

ओडिशा की श्रेया लेंका प्रसिद्ध पॉप बैंड ब्लैकस्वैन में शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) ओडिशा के राउरकेला की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की श्रेया लेंका को दक्षिण कोरिया के लोकप्रिय पॉप बैंड ब्लैकस्वैन में शामिल किया गया है।

संगीत की दुनिया में स्रिया के नाम से जानी जाने वाली लेंका महिला समूह की मूल सदस्यों योंगियून, फताउ, जूडी और लिया के साथ काम करेंगी। समूह की छठी सदस्य ब्राजील की गैब्रिएला डैलकिन (गैबी) होंगी।

संगीत कंपनी डीआर म्यूजिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर लेंका और डैलकिन के चुने जाने का स्वागत किया।

पोस्ट में कहा गया है, ”उनके पदार्पण के साथ ही हमें ब्लैकस्वैन का नया रूप देखने को मिलेगा।”

इस पोस्ट के साथ कंपनी ने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

लेंका और डैलकिन का चयन छह महीने चले ग्लोबल ऑडिशन में भाग लेने के बाद किया गया है। डीआर म्यूजिक ने हेमे के समूह छोड़कर जाने के बाद इन ऑडिशन की घोषणा की थी।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments