भुवनेश्वर, 16 मई (भाषा) ओडिशा सतर्कता विभाग ने शुक्रवार को एक अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी (एबीडीओ) को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति होने का पता चला था, जिसमें एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पांच भूखंड और 70 लाख रुपये की जमा राशि शामिल थी।
अधिकारी ने बताया कि उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति होने के संदेह के आधार पर सतर्कता टीमों ने जाजपुर, कटक, भद्रक और खुर्दा जिलों में सात स्थानों पर छापे मारे।
राज्य की राजधानी भुवनेश्वर खुर्दा जिले के अंतर्गत आती है
छापेमारी के दौरान अधिकारियों को एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स समेत चार बहुमंजिला इमारतें, एक फ्लैट, पांच बहुमूल्य भूखंड, 800 ग्राम सोना, 70 लाख रुपये मूल्य की सावधि और बचत जमाएं तथा 1.85 लाख रुपये नकद मिले।
इसके अतिरिक्त, तलाशी अभियान के दौरान दो दोपहिया वाहन और घरेलू सामान भी जब्त किए गए जिनकी कुल कीमत 3.27 लाख रुपये से अधिक है।
अधिकारी ने बताया कि विस्तृत तलाशी, सूची तैयार करने और आगे की जांच के बाद पता चला कि अधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति है। उन्होंने बताया कि यह उसकी आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 205 प्रतिशत अधिक है।
अधिकारी ने बताया कि कटक सतर्कता पुलिस थाने में अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.