scorecardresearch
Monday, 21 July, 2025
होमदेशओडिशा: छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत दो लोग हिरासत में

ओडिशा: छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत दो लोग हिरासत में

Text Size:

बालासोर, 21 जुलाई (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में एक सरकारी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों को नौवीं कक्षा की छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

छात्रा के परिवार द्वारा शनिवार को शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद रविवार मध्य रात्रि को रायबनिया पुलिस थाने के कर्मियों ने आरोपियों को उनके घर से पकड़ लिया।

शिकायत के अनुसार, चारमार गांव स्थित स्कूल के गणित शिक्षक ने कई बार छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक को देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

प्रभारी निरीक्षक लोपामुद्रा पांडा ने कहा, ‘शिक्षकों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।’

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments