scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशओडिशा: भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग छात्र पर तलवारों से हमला करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

ओडिशा: भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग छात्र पर तलवारों से हमला करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

भुवनेश्वर, 23 मई (भाषा) ओडिशा के भुवनेश्वर में शुक्रवार को इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे एक छात्र पर तलवारों से हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना 20 मई की देर रात उस समय की है, जब आरोपियों ने शहर के मंचेश्वर औद्योगिक क्षेत्र के पास खुले मैदान में बी.टेक द्वितीय वर्ष के छात्र रुद्र नारायण पात्रा पर कथित रूप से हमला किया।

पुलिस को हमले के पीछे पुरानी रंजिश का संदेह है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इंजीनियरिंग छात्र को यहां ‘कैपिटल’ अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे भुवनेश्वर स्थित एम्स स्थानांतरित कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments