scorecardresearch
Wednesday, 22 October, 2025
होमदेशओडिशा : पुरी में पटरी के नजदीक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

ओडिशा : पुरी में पटरी के नजदीक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे किशोर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Text Size:

भुवनेश्वर, 22 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के पुरी जिले में रेल पटरी के नजदीक इंस्टाग्राम रील के लिए वीडियो रिकॉर्ड कर रहे 15 वर्षीय एक किशोर की तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पुरी शहर के मंगलाघाट इलाके निवासी बिस्वजीत साहू के रूप में हुई है। उसने बताया कि हादसा मंगलवार शाम को तब हुआ जब वह चलती ट्रेन का वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि पूरी घटना का मृतक के दोस्त के फोन में रिकॉर्ड एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है।

पुरी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के प्रभारी निरीक्षक संतोष बहिनीपति ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बिस्वजीत और उसका दोस्त सोशल मीडिया के लिए एक लघु वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए चंदनपुर के पास जनकदेईपुर रेलवे ओवरब्रिज पर गए थे। वीडियो बनाते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि वीडियो रिकॉर्ड कर रहा दूसरा लड़का भी इस घटना में घायल हुआ है।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments