scorecardresearch
Monday, 8 December, 2025
होमदेशआत्मदाह करने वाली ओडिशा की छात्रा की मौत, मुख्यमंत्री ने चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की

आत्मदाह करने वाली ओडिशा की छात्रा की मौत, मुख्यमंत्री ने चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की

Text Size:

भुवनेश्वर, आठ दिसंबर (भाषा) ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की एक कॉलेज छात्रा कथित तौर पर खुद को आग लगाने के बाद 90 प्रतिशत जल गई थी। छात्रा की इस्पात जनरल अस्पताल (आईजीएच) राउरकेला में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मृतक के परिवार के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।

पुलिस ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर पीड़ित स्नातक छात्रा को परेशान कर रहा था। पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने पांच दिसंबर की रात को राजगांगपुर पुलिस थाना क्षेत्र में अपने घर पर कथित तौर पर खुद को आग लगा ली थी।

बीजद अध्यक्ष और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने दावा किया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के प्रति सरकार की उदासीनता अपराधियों को प्रोत्साहित कर रही है।

छह महीने के अंतराल में राज्य में यह पांचवीं ऐसी घटना थी। इससे पहले बालासोर, पुरी, केंद्रपाड़ा, बारगढ़ और राजगांगपुर में इसी तरह से महिलाओं की मौत हुई।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने रविवार को आईजीएच का दौरा किया था और अस्पताल अधिकारियों को बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स भुवनेश्वर ले जाने का निर्देश दिया था। हालांकि, आईजीएच अधिकारियों ने कहा कि पीड़िता ने रविवार रात को दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री ने छात्र की मौत पर दुख जताते हुए परिवार को चार लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की।

घोषणा होने से पहले, परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने पर्याप्त मुआवजे की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में धरना दिया।

इस बीच, बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने छात्र की दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया।

पुलिस ने रविवार को नीलेश साहू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर छात्रा को परेशान कर रहा था और उसे धमकी दी थी कि अगर वह उसकी बात मानने से इनकार करती रही, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

एसपी सुंदरगढ़ अमृतपाल कौर ने कहा, ‘हम घटना के पहलुओं पर गौर कर रहे हैं। हमारी फॉरेंसिक टीम ने आगे की जांच के लिए मौके से नमूने एकत्र किए हैं।’

महिला के मामा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

भाषा तान्या दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments