scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशओडिशा : सैन्य अधिकारी को प्रताड़ित करने के मामले में निलंबित पुलिसकर्मियों का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा

ओडिशा : सैन्य अधिकारी को प्रताड़ित करने के मामले में निलंबित पुलिसकर्मियों का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा

Text Size:

भुवनेश्वर, 18 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति सी आर दास की अध्यक्षता वाले न्यायिक आयोग को सूचित किया कि एक सैन्य अधिकारी को कथित रूप से प्रताड़ित करने और उसकी मंगेतर के साथ हिरासत में यौन उत्पीड़न के संबंध में सभी पांच पुलिसकर्मियों का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया है।

आयोग को यह भी अवगत कराया गया कि भरतपुर पुलिस थाने के पूर्व आईआईसी दीनाकृष्ण मिश्रा का ब्रेन मैपिंग और नार्को-एनालिसिस टेस्ट गुजरात के गांधीनगर में किया गया है।

एक सैन्य अधिकारी को कथित तौर पर पुलिसकर्मियों द्वारा प्रताड़ित किया गया तथा उसकी मंगेतर के साथ यौन उत्पीड़न किया गया।

यह घटना तब हुई जब 15 सितंबर को वे रोड रेज की शिकायत दर्ज कराने भरतपुर पुलिस थाने गए थे।

अपराध शाखा के एडीजी विनयतोष मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने निलंबित पांच पुलिस अधिकारियों का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा कर लिया है… रिपोर्ट का इंतजार है।’

भाषा शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments