scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल ने बिहार के मुंगेर से अवैध हथियार गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल ने बिहार के मुंगेर से अवैध हथियार गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार

Text Size:

भुवनेश्वर, 23 मई (भाषा) ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने राज्य में अवैध हथियार गिरोह के सरगना को बिहार से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एसटीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पिनाक मिश्रा ने बताया कि ओडिशा के विशेष कार्य बल ने मुंगेर पुलिस की मदद से 20 मई को मोहम्मद असलम को गिरफ्तार किया।

असलम कटक जिले के बड़ा धुलेश्वर गांव में स्थित अवैध हथियार निर्माण इकाई के मामले में आरोपी था।

पुलिस ने 13 मार्च, 2025 को कटक जिले के बड़ा धुलेश्वर गांव के एक घर से संचालित हो रही हथियार बनाने की एक अवैध विनिर्माण इकाई का पता लगाया था।

छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में सात मिमी पिस्तौल बनाने की सामग्री बरामद हुई थी और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

मिश्रा ने बताया कि असलम को मुंगेर की स्थानीय अदालत में पेश किया गया और तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भुवनेश्वर लाया गया।

उन्होंने बताया, ‘असलम को शुक्रवार को कटक के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।’

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments