भुवनेश्वर, 12 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (ओपीआरबी) ने कहा है कि अपराध शाखा की जांच पूरी होने और षड्यंत्रकारियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद वह उप-निरीक्षक की भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू करेगा।
उल्लेखनीय है कि 933 उप-निरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त पुलिस सेवा परीक्षा (सीपीएसई) 2024 की लिखित परीक्षा पांच और छह अक्टूबर को होनी थी, लेकिन ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा से 114 उम्मीदवारों समेत कई लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद ओपीआरबी ने 30 सितंबर को परीक्षा स्थगित कर दी थी।
ओपीआरबी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “बोर्ड सभी उम्मीदवारों को आश्वस्त करता है कि अपराध शाखा की जांच पूरी होने के बाद भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।”
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस. के. नाथ की अध्यक्षता वाले ओपीआरबी का मानना है कि ओडिशा सरकार की भर्ती प्रक्रिया को विफल करने के लिए एक “जानबूझकर साजिश” रची गई, जो एसआई पद के लिए आवेदन करने वाले 114 अभ्यर्थियों समेत लगभग 119 लोगों की गिरफ्तारी से स्पष्ट हो चुका है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि पुलिस ने अभ्यर्थियों को उस समय गिरफ्तार किया जब उन्हें तीन बसों में आंध्र प्रदेश के एक अज्ञात स्थान पर ले जाया जा रहा था।
अधिकारी ने कहा कि वहां उन्हें अक्टूबर के पहले सप्ताह में लिखित परीक्षा आयोजित होने से पहले प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाने थे।
उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती प्रक्रिया के पीछे एक साजिश थी।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
