scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशओडिशा पुलिस ने कृषि सब्सिडी का गबन करने वाले दो भाइयों को पकड़ा

ओडिशा पुलिस ने कृषि सब्सिडी का गबन करने वाले दो भाइयों को पकड़ा

Text Size:

भुवनेश्वर, सात अप्रैल (भाषा) ओडिशा पुलिस ने किसानों को कृषि उपकरणों की आपूर्ति के लिए दी जाने वाली 6.81 करोड़ रुपये की सरकारी सब्सिडी का गबन करने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मानस रंजन दास और तापस दास के तौर पर हुई है जो जगतसिंहपुर जिले में स्थित दो कंपनियों के निदेशक और मालिक हैं। उन्हें बुधवार को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया।

मामले की जांच से पता चला है कि कंपनियां राज्य कृषि विभाग में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) योजना के तहत पंजीकृत हैं।

उन्होंने बताया कि उन दोनों ने डीबीटी योजना के तहत 6,81,53,048 रुपये की सब्सिडी राशि का गबन किया जिसे कृषि विभाग ने संबंधित लाभार्थियों / किसानों के बैंक खातों में वितरित किया था।

ईओडब्ल्यू के अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों का विवरण, फर्जी चालान, धन रसीद जैसे दस्तावेज़ और हार्ड डिस्क जब्त की गई हैं। हार्ड डिस्क में डीबीटी पोर्टल पर अपलोड किया गया डेटा है।

भाषा

नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments