scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशओडिशा ने लेखक फकीर मोहन सेनापति की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

ओडिशा ने लेखक फकीर मोहन सेनापति की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Text Size:

भुवनेश्वर, 14 जनवरी (भाषा) ओडिशा में आधुनिक उड़िया साहित्य के जनक माने जाने वाले ‘व्यास कवि’ फकीर मोहन सेनापति को उनकी जयंती पर बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

राज्यपाल हरि बाबू कम्भमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विपक्ष के नेता नवीन पटनायक, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास और अन्य लोगों ने सेनापति को याद किया तथा उड़िया भाषा और साहित्य में उनके योगदान की सराहना की।

सेनापति का जन्म 14 जनवरी 1843 को को हुआ था और वह एक लेखक, कवि, दार्शनिक तथा समाज सुधारक थे, जिन्होंने उड़िया भाषा की विशिष्ट पहचान स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनका निधन 14 जून 1918 को हुआ।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उड़िया भाषा और इसकी पहचान के संरक्षण के लिए सेनापति का संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।’’

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments