scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशओडिशा पंचायत चुनाव: एसईसी ने कॉलेज प्राचार्य, एसडीपीओ को निलंबित करने की सिफारिश की

ओडिशा पंचायत चुनाव: एसईसी ने कॉलेज प्राचार्य, एसडीपीओ को निलंबित करने की सिफारिश की

Text Size:

भुवनेश्वर, 19 जनवरी (भाषा) ओडिशा के राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने पंचायत चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता और कोविड मानदंडों के उल्लंघन के आरोप में एक कॉलेज के प्राचार्य और एक अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) को निलंबित करने की सिफारिश की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एसईसी की सिफारिश केंद्रपाड़ा के जिला कलेक्टर (डीसी) की एक रिपोर्ट पर आधारित है। डीसी को महाकालपाड़ा क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में बैठक के दौरान आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन की जांच करने के लिए कहा गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मां तारिणी कॉलेज के प्राचार्य बिकास चंद्र दास पर पिछले हफ्ते संस्थान के परिसर में एक राजनीतिक बैठक आयोजित करने का आरोप लगाया गया था। घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एसईसी ने जिला कलेक्टर को घटना की जांच करने का निर्देश दिया था।’’

उन्होंने कहा कि एसईसी ने स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग से कॉलेज के प्राचार्य को निलंबित करने को कहा है। निर्वाचन आयोग ने ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को सालीपुर के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी प्रशांत मांझी को निलंबित करने का भी निर्देश दिया है क्योंकि वह कथित तौर पर शैक्षणिक संस्थान में बैठक में शामिल हुए थे।

अधिकारी ने कहा कि प्राचार्य और एसडीपीओ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गदरामिता ग्राम पंचायत के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के कार्यकर्ता बैठक के लिए कॉलेज परिसर में जमा हुए थे और प्राचार्य एवं एसडीपीओ ने कथित तौर पर उन्हें संबोधित किया था।

कांग्रेस नेता गणेश्वर बेहरा ने कहा, ‘‘सरकारी तंत्र का राजनीतिकरण किया गया है। कर्मचारी खुले तौर पर राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं, जो ओडिशा सेवा संहिता के नियमों के खिलाफ है।’’ इस बीच, बीजद के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त ए पी पाधी से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सड़क किनारे लगे होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाने की मांग की गई।

ओडिशा में पंचायत चुनाव पांच चरणों में 16 फरवरी से 24 फरवरी के बीच होंगे। एसईसी सचिव आरएन साहू ने कहा कि मंगलवार को कम से कम 13,356 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। मतगणना 26, 27 और 28 फरवरी को होगी।

भाषा सुरभि शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments