scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशओडिशा : मोटरसाइकिल के ट्रैक्टर से टकराने से नवविवाहित जोड़े की मौत

ओडिशा : मोटरसाइकिल के ट्रैक्टर से टकराने से नवविवाहित जोड़े की मौत

Text Size:

बरहमपुर (ओडिशा), 14 फरवरी (भाषा) ओडिशा के गंजम जिले में एक ट्रैक्टर से दोपहिया वाहन की टक्कर हो जाने से नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसा सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर गोलंथरा के पास उस समय हुआ, जब यह जोड़ा बरहमपुर जा रहा था। दोनों की शादी 11 फरवरी को ही हुई थी।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आंध्र प्रदेश के इच्छापुरम के जी बेनू (27) और बरहमपुर की रहने वाली उनकी पत्नी चौधरी प्रणिता (22) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया, “वे (दंपति) शादी की किसी रस्म के लिए बरहमपुर स्थित महिला के घर जा रहे थे तभी हादसा हो गया।”

गोलंथरा थाना प्रभारी बिबेकानंद महंत ने बताया कि दंपति को यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments