भुवनेश्वर, 24 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने ओडिशा के राउरकेला शहर में हाल ही में कब्जा हटाने के अभियान के दौरान एक आदिवासी व्यक्ति की मौत के मामले में संबंधित अधिकारियों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया है।
सुन्दरगढ़ जिले के बरकानी गांव के 35-वर्षीय आदिवासी प्रदर्शनकारी एत्तुआ एक्का की 19 अप्रैल को राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) तक रेल की पटरी के निर्माण में लगी खनन मशीन के नीचे आने से कथित तौर पर मौत हो गई।
जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए एनसीएसटी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर तथ्यात्मक रिपोर्ट और घटना के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है।
आरएसपी का संचालन सेल द्वारा किया जाता है।
इसमें कहा गया है कि यह घटना राउरकेला स्टील प्लांट द्वारा डुमेरथा तक प्रस्तावित रेल की पटरी के निर्माण के खिलाफ स्थानीय आदिवासी समुदाय के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई।
बयान में कहा गया है कि प्रदर्शन के दौरान एक आदिवासी की मिट्टी हटाने वाली मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके बाद इलाके में अशांति की भी खबरें आईं।
सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई पत्थरबाजी में 16 पुलिसकर्मियों सहित 19 लोग घायल हो गए।
इससे पहले, बीजद प्रतिनिधिमंडल ने भुवनेश्वर स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से एनसीएसटी को एक ज्ञापन सौंपा था और एक्का की मौत के मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.