अंगुल, पांच मई (भाषा) ओडिशा के तालचेर जिले में सोमवार को एक खेत से 25 वर्षीय एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि कुसपांगी गांव के पास मिले शव की पहचान युवती के परिवार के सदस्यों ने उसके कपड़ों और अन्य सामान से की।
परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर उसे जलाकर मार दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “परिजनों के दावे की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगी… साक्ष्य जुटाने के लिए वैज्ञानिक टीम और श्वान दस्ते को मौके पर भेजा गया है।”
भाषा पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.