scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशओडिशा: एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे मां और बेटा

ओडिशा: एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे मां और बेटा

Text Size:

फुलबनी (ओडिशा), 23 मार्च (भाषा) ओडिशा में कंधमाल जिले के एक मकान में रसोई में एलपीजी सिलेंडर में आग लग जाने से 55 वर्षीय एक महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बालीगुडा थाना क्षेत्र के कुंभारसाही गांव में शनिवार को यह हादसा हुआ।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में झुलसी महिला की पहचान गीतांजलि पांडा और उनके बेटे चंदन के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया, ‘‘गीतांजलि पांडा शनिवार को जब अपनी रसोई में खाना बना रही थीं तभी एलपीजी सिलेंडर में अचानक रिसाव होने के कारण इसमें आग लग गई। वह मदद के लिए चिल्लाने लगीं और उनका बेटा उन्हें बचाने के लिए रसोई में पहुंचा। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।’’

अधिकारी ने बताया कि आवाज सुनने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मां-बेटे को बचा लिया और उन्हें बालीगुडा उप-मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने बताया कि मां और बेटे की हालत बिगड़ने पर उन्हें बरहामपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा प्रीति देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments