ब्रह्मपुर (ओडिशा), 23 फरवरी (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में रुशिकुल्या नदी के मुहाने पर 6.82 लाख से अधिक लुप्तप्राय ओलिव रिडले कछुए अंडे देने के लिए एकत्रित हुए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
वन प्रभागीय अधिकारी (डीएफओ) सनी खोखर ने कहा, ‘‘अब तक 6.82 लाख ओलिव रिडले कछुए समुद्र तट पर अंडे दे चुके हैं। पिछले साल कुल 6.37 लाख कछुए अंडे देने तट पर पहुंचे थे।’’
सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2023 में 23 फरवरी से दो मार्च तक आठ दिन में कुल 6,37,008 कछुओं ने अंडे दिए थे जबकि 2022 में यह संख्या 5.50 लाख थी।
विशेषज्ञों का कहना है कि अनुकूल जलवायु परिस्थितियों के कारण इस वर्ष अधिक संख्या में कछुओं का आगमन हुआ है।
खल्लिकोट रेंज अधिकारी दिव्य शंकर बेहरा के अनुसार, इस बार कछुओं ने न्यू पोडमपेटा से प्रयागी तक लगभग नौ किलोमीटर लंबे क्षेत्र में अंडे दिए हैं जिसके कारण सरकार ने नए क्षेत्रों में बाड़ लगाने की व्यवस्था की है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अंडों की सुरक्षा के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं।’’
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.