scorecardresearch
Sunday, 30 March, 2025
होमदेशओडिशा: सुंदरगढ़ में उपद्रवियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया

ओडिशा: सुंदरगढ़ में उपद्रवियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया

Text Size:

राउरकेला, 26 मार्च (भाषा) ओडिशा में पुरी से राउरकेला जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया, जिससे एक कोच की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला स्टेशन से करीब पांच किलोमीटर दूर कलुंगा गांव के पास ट्रेन पर पथराव किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि डिब्बा संख्या तीन की दो खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के कर्मियों के साथ तकनीकी कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने तक ट्रेन कुछ देर के लिए कलुंगा में रुकी रही।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को राउरकेला के लिए रवाना करने से पहले टूटी खिड़कियों के शीशों पर टेप लगायी गयी।

ट्रेन निर्धारित समय से करीब 30 मिनट देरी से राउरकेला पहुंची।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments