भुवनेश्वर, 30 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को खुर्दा जिले के केंदुबिला गांव में कवि जयदेव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कवि की जन्मस्थली के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए सात करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला रखी।
उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा और भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सारंगी के साथ केंदुबिला गांव पहुंचे मुख्यमंत्री ने गीत गोविंद के रचयिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
केंदुबिला गांव में कार्यक्रम के दौरान माझी ने कहा, ‘‘कवि जयदेव और ‘गीत गोविंद’ ओडिशा की सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न अंग हैं। वह ओड़िया गौरव के महानतम प्रतीकों में से एक हैं।’’
उन्होंने जयदेव पीठ को साहित्य, संस्कृति और आध्यात्मिकता के वैश्विक केंद्र में बदलने के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की तथा कुछ प्रस्तावों की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने पीठ को विश्व स्तरीय आध्यात्मिक केंद्र बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना में फूलों के कई बगीचे, 10 कमल तालाब और एक बगीचा है ताकि जयदेव के युग की प्राकृतिक सुंदरता को यथासंभव बहाल किया जा सके। घोषित अतिरिक्त परियोजनाओं में एक प्रवेश द्वार, एक दशावतार प्लाजा, कमल तालाब का सौंदर्यीकरण, विभिन्न उपवनों का विकास, एक शिल्प दुकान भी शामिल हैं।
माझी ने कहा कि राज्य सरकार इन सौंदर्यीकरण के प्रयासों के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पौराणिक कथाओं के अनुसार, जयदेव पीठ पर स्वयं भगवान जगन्नाथ आए थे।’’ उन्होंने संस्कृति, पर्यटन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभागों को संयुक्त रूप से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता सारंगी को पीठ को एक आदर्श गांव में बदलने के लिए पहल करने की भी सलाह दी।
कवि जयदेव की जयंती के अवसर पर राज्य भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.