भुवनेश्वर, 18 दिसंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस ने भुवनेश्वर के बाहरी इलाके धौली में 17 वर्षीय एक लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकरी दी।
अधिकारियों ने बताया कि 10 दिसंबर की घटना के बाद से फरार आरोपी को गंजाम जिले से हिरासत में लिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो और लोगों की तलाश की जा रही है।
भुवनेश्वर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) (जोन-2), कृष्ण चंद्र पालेई ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
इसी बीच, विपक्षी कांग्रेस ने इस मामले में पांच लाख रुपये मुआवजे के साथ ही लड़की के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
