scorecardresearch
बुधवार, 28 मई, 2025
होमदेशओडिशा : आय से अधिक संपत्ति के मामले में कनिष्ठ अभियंता गिरफ्तार

ओडिशा : आय से अधिक संपत्ति के मामले में कनिष्ठ अभियंता गिरफ्तार

Text Size:

भुवनेश्वर, 24 मई (भाषा) ओडिशा के भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता अधिकारियों ने शनिवार को एक कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार कर उसके पास से 55 लाख रुपये नकद और 1.4 किलोग्राम सोना जब्त किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियंता की पहचान सुशांत कुमार सेठी के रूप में की गई है, जो नुआपाड़ा जिले के खारियार में सड़क एवं भवन प्रभाग में कार्यरत था।

सतर्कता विभग के पुलिस अधीक्षक एम. राधाकृष्ण ने बताया, ‘‘सेठी को आय से अधिक संपत्ति (डीए) के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसकी संपत्ति आय के ज्ञात स्रोत से 340 प्रतिशत अधिक है।’’

अधिकारियों के मुताबिक सेठी की पत्नी ने कथित तौर पर अपने एक किरायेदार के घर में अवैध रूप से अर्जित नकदी और सोना छिपा कर रखा था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘ इस तथ्य को सत्यापित किया जा रहा है।’’ उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सतर्कता अधिकारियों ने सेठी के नाम पर भारी मात्रा में बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया।

अधिकारी ने बताया कि इनमें तीन बहुमंजिला इमारतें, एक फार्महाउस, नौ बहुमूल्य भूखंड, दो महंगे चार पहिया वाहन (एक बेनामी वाहन सहित), 55 लाख रुपये की बैंक जमा राशि और 14 लाख रुपये से अधिक मूल्य के घरेलू सामान शामिल हैं।

सतर्कता विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सेठी ने सतर्कता छापे के दौरान पकड़े जाने से बचने के लिए अपने किरायेदार के घर पर बड़ी मात्रा में अवैध धन (55 लाख रुपये नकद और 1.4 किलोग्राम सोना) रखा था। बाद में यह राशि कथित तौर पर किरायेदार द्वारा हड़प ली गई।’’

इस संबंध में सेठी की पत्नी ने 13 अप्रैल 2024 को भुवनेश्वर के धौली पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि किराएदार ने पैसे और सोना वापस नहीं किया है। मामले की जांच अभी चल रही है।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments