scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशओडिशा : प्रश्नपत्र में त्रुटियों के कारण संयुक्त भर्ती परीक्षा रद्द

ओडिशा : प्रश्नपत्र में त्रुटियों के कारण संयुक्त भर्ती परीक्षा रद्द

Text Size:

भुवनेश्वर, पांच मई (भाषा) ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (ओएसएससी) ने सोमवार को कहा कि उसने प्रश्नपत्र में त्रुटियों के कारण 27 अप्रैल को हुई संयुक्त भर्ती मुख्य परीक्षा रद्द कर दी है।

ओएसएससी के मुताबिक, परीक्षार्थियों ने शिकायत की थी कि सामान्य अंग्रेजी, ओड़िया भाषा और सामान्य अध्ययन विषय के कुछ हिस्से समेत पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण भाग प्रश्नपत्र से गायब थे।

आयोग ने बताया कि इसके बाद ओएसएससी ने अभ्यर्थियों से फीडबैक और सुझाव आमंत्रित किए थे।

ओएसएससी ने सोमवार को कहा, “सभी सुझावों पर विचार करने के बाद …आयोग ने 27 अप्रैल को हुई परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है।”

आयोग ने बताया कि छह जुलाई को नये सिरे से संयुक्त भर्ती मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments