जाजपुर (ओडिशा), चार अप्रैल (भाषा) जाजपुर में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से जिलाधिकारी पी. अन्वेष रेड्डी ने यहां से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) पर मालवाहक वाहनों की अनधिकृत पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यहां बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि एनएच-16, एनएच-53 और एनएच-20 पर अवैध रूप से खड़े किए गए मालवाहक वाहन आवश्यक गाडि़यों की आवाजाही में बाधा डाल रहे हैं और सड़क दुर्घटनाओं का खतरा पैदा कर रहे हैं।
अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनएच-16 (सतीपुर से नेलिया), एनएच-53 (बलीचंद्रपुर से डुबुरी) और एनएच-20 (पानीकोइली से रागड़ी छक) पर सभी मालवाहक वाहनों की अनधिकृत पार्किंग को एक महीने की अवधि के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।’’
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.