भुवनेश्वर, आठ सितंबर (भाषा) ओडिशा के राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (एससीआईसी) ने प्रदेश के लोक सेवा आयोग को एक उम्मीदवार को साक्षात्कार के अंक उपलब्ध करने का निर्देश दिया है, जिसका 2022 में सहायक शिक्षक के पद के लिए चयन नहीं हुआ था।
एससीआईसी ने यह आदेश भद्रक जिले की मिनाती रानी महापात्र की याचिका पर सुनवाई के बाद पारित किया, जिन्होंने इतिहास में सहायक शिक्षक के पद के लिए आवेदन किया था। आयोग ने सोमवार को एक बयान के जरिये यह जानकारी दी।
भर्ती विज्ञापन के अनुसार, चयन करियर पर आधारित अंकों और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर किया गया था। ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) की ओर से जून 2022 में प्रकाशित चयनित उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम नहीं था।
परिणाम से नाखुश होकर उन्होंने उसी वर्ष दिसंबर में ओडिशा पीएससी के समक्ष एक आरटीआई आवेदन दायर किया, जिसमें करियर मूल्यांकन अंक और साक्षात्कार में मिले अंकों का विवरण मांगा गया था।
भाषा संतोष जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.