भुवनेश्वर, 29 सितंबर (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने टी20 एशिया कप 2025 जीतने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक ने भी सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम की इस जीत के लिए सराहना की।
राज्यपाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आपके टीमवर्क, जुझारूपन और जुनून ने राष्ट्र को गौरवान्वित किया है।”
मुख्यमंत्री माझी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘टी20…एशियाकप 2025 में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। त्योहारों का मौसम शुरू होने से ठीक पहले, हमारे ‘मेन इन ब्लू’ ने एक बार फिर प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।”
पटनायक ने रोमांचक फाइनल मैच में पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘पूरे टूर्नामेंट में टीम अपने हरफनमौला प्रदर्शन के कारण अपराजित रही। टीम देश को इसी तरह गौरव दिलाती रहे। शुभकामनाएं।’
उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने न केवल एक ट्रॉफी जीती है बल्कि देश भर में लोगों का दिल भी जीता है। सिंह देव ने सोशल मीडिया मंच पर कहा, ‘यह जीत ओडिशा और भारत के अनगिनत युवा स्वप्नदर्शियों को जुनून और गर्व के साथ उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करे।’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने भी रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की। विभिन्न दलों के ओडिशा के कई अन्य नेताओं ने भी दुबई में हुए एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दी।
भाषा सुमित माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.