scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता ने राजा राममोहन राय की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता ने राजा राममोहन राय की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Text Size:

भुवनेश्वर, 22 मई (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को समाज सुधारक राजा राममोहन राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने रूढ़िवादिता और धार्मिक कट्टरता के खिलाफ राय की लड़ाई को याद किया।

राज्यपाल के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में कहा गया, ‘माननीय राज्यपाल श्री हरि बाबू कंभमपति ने राजा राममोहन राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सामाजिक न्याय, महिला सशक्तीकरण और शिक्षा के लिए राजा राममोहन राय का दृष्टिकोण भारत की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है।’

माझी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘आधुनिक भारतीय समाज के अग्रदूत और समाज सुधारक राजा राममोहन राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सामाजिक न्याय, महिला सशक्तीकरण और शिक्षा के प्रति उनके अथक प्रयास आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।’

पटनायक ने एक पोस्ट में कहा, ‘महान समाज, शिक्षा और धर्म सुधारक राजा राममोहन राय को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्हें हमेशा उनकी प्रगतिशील दृष्टि, महिला सशक्तीकरण में योगदान, आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ रूढ़िवाद और धार्मिक कट्टरता के खिलाफ उनके अथक प्रयासों के लिए याद किया जाएगा।’

वर्ष 1772 में जन्मे राय ने सती प्रथा को खत्म करने और विधवा पुनर्विवाह जैसी समाज सुधार की गतिविधियों में महत्तवपूर्ण भूमिका अदा की। साथ ही, उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। वर्ष 1833 में उनका निधन हो गया।

भाषा

राखी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments