scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशओडिशा सरकार दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए भारी वाहनों के चालकों के लिए मुफ्त चाय की व्यवस्था करेगी

ओडिशा सरकार दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए भारी वाहनों के चालकों के लिए मुफ्त चाय की व्यवस्था करेगी

Text Size:

भुवनेश्वर, 21 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के परिवहन मंत्री तुकुनी साहू ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजमार्गों पर ट्रकों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राज्य सरकार ने रात में यात्रा करने वाले भारी वाहनों के चालकों को मुफ्त चाय देने की व्यवस्था करने का फैसला किया है।

अधिकतर दुर्घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्गों पर तड़के होती हैं क्योंकि ट्रकों और अन्य भारी वाहनों के चालकों को झपकी आ जाती है।

साहू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इसलिए राज्य सरकार ने उन्हें तरोताजा रहने के लिए मुफ्त में चाय उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) को राजमार्गों पर सड़क किनारे होटलों और ढाबों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जहां वाहन चालकों को रात में नींद की झपकी से बचाने के लिए मुफ्त चाय की पेशकश की जाएगी।

उन्होंने कहा कि वे वहां आराम भी कर सकते हैं।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments