भुवनेश्वर, 28 अप्रैल (भाषा) ओडिशा सरकार ने राज्य में विदेशी नागरिकों को अवैध रुप से जारी राशन कार्ड को रद्द करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह कदम हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में ओडिशा के एक निवासी सहित 26 लोगों की मौत के बाद उठाया गया है।
राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री के.सी. पात्रा ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और बर्मा (म्यांमा) के नागरिकों के राशन कार्ड तत्काल रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं।
पात्रा ने कहा, ‘आतंकवादी हमले के बाद हमने अपना रुख कड़ा कर लिया है। राज्य भर में रहने वाले विदेशी नागरिकों को भारतीय नागरिकों के लिए निर्धारित लाभ नहीं मिलना चाहिए।’
उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक मुख्यतः बालासोर, केंद्रापाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों में रह रहे हैं।
अब तक राज्य में 11 पाकिस्तानी और 3,738 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की गई है।
गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार, राज्य में रह रहे बर्मा (म्यांमा) के नागरिकों का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक वाई.बी. खुरानिया ने बताया कि अब तक एक पाकिस्तानी नागरिक राज्य से बाहर चला गया है, हालांकि 12 ऐसे लोगों को निर्वासन नोटिस जारी किए गए हैं।
राज्य में 30 साल से अधिक समय से और अपने परिवारों के साथ रह रहे अन्य लोगों के बारे में पूछे जाने पर खुरानिया ने कहा, ‘हम गृह मंत्रालय के अगले निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। कुछ लोगों के पास दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) है और कुछ अपने एलटीवी के नवीनीकरण का इंतजार कर रहे हैं। राज्य गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार काम करेगा।’
राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि राज्य ने केंद्र को स्थिति के बारे में सूचित कर दिया है, लेकिन अंतिम निर्णय गृह मंत्रालय को लेना है।
उन्होंने कहा, ‘इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है। केंद्र सरकार ही आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करेगी।’
भाषा
राखी अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.