भुवनेश्वर, चार दिसंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने बारगढ़ की ‘धनु जात्रा’ के लिए बुधवार को एक करोड़ रुपये मंजूर किए।
इस कार्यक्रम के दौरान 11 दिनों तक भगवान कृष्ण के जीवन का मंचन किया जाता है और इस दौरान पूरा शहर एक खुला रंगमंच बन जाता है।
ओडिया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
महोत्सव की शुरूआत 24 दिसंबर को होगी और इसका आयोजत तीन जनवरी तक किया जाएगा।
सूरज ने बताया कि बैठक में महोत्सव में भाग लेने वाले लगभग 200 कलाकारों को 10-10 हजार रुपये का पुरुस्कार देने का भी निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि ओडिशा परिबार निदेशालय पूरे देश में महोत्सव का लाइव प्रसारण कराएगा।
सूरज ने बताया कि शहर के प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर धनु जात्रा थीम पर आधारित स्वागत द्वार बनाए जाने का भी निर्णय लिया गया और उत्सव के दौरान भुवनेश्वर तथा पुरी से बारगढ़ के लिए विशेष पर्यटक बसें चलाई जाएंगी।
मंत्री ने कहा कि महोत्सव के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित वेबसाइट भी स्थापित की जाएगी, जिसमें कार्यक्रम के वीडियो, प्रमुख स्थल, होटल, पार्किंग क्षेत्र, स्थल का विवरण समेत अन्य जानकारियां शामिल होंगी।
इस त्यौहार के दौरान, भगवान कृष्ण के जीवन की कहानी के मंचन के साथ, बारगढ़ शहर मानो ‘मथुरा नगरी’ में तब्दील हो जाता है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
