scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशओडिशा सरकार ने आईएएस अधिकारी सुजाता आर. कार्तिकेयन का अवकाश विस्तार आवेदन खारिज किया

ओडिशा सरकार ने आईएएस अधिकारी सुजाता आर. कार्तिकेयन का अवकाश विस्तार आवेदन खारिज किया

Text Size:

भुवनेश्वर, 27 नवंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएसएस) की अधिकारी सुजाता आर. कार्तिकेयन के बाल देखभाल अवकाश (सीसीएल) के विस्तार के आवेदन को खारिज कर दिया है और उन्हें ड्यूटी पर लौटने को कहा है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कार्तिकेयन वी. के. पांडियन की पत्नी हैं जो पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी थे।

अधिकारी ने बताया कि सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग ने मंगलवार को एक पत्र के माध्यम से कार्तिकेयन को बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के लिए सूचित किया है, क्योंकि सरकार ने बाल देखभाल अवकाश के विस्तार के लिए उनके आवेदन को स्वीकार नहीं किया है।

सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग के अतिरिक्त सचिव मनोज मोहंती द्वारा जारी पत्र में कहा गया है, ‘‘मुझे आपके दिनांक चार नवंबर, 2024 के पत्र (27 नवंबर से छह महीने के लिए सीसीएल के विस्तार की मंजूरी का आवेदन) का संदर्भ आमंत्रित करने और यह कहने का निर्देश दिया गया है कि सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद सीसीएल के विस्तार के लिए आपके छुट्टी के आवेदन को स्वीकार नहीं किया गया है। इसलिए, आपसे अनुरोध है कि आप 27 नवंबर, 2024 को (31 मई, 2024 से 26 नवंबर, 2024 तक सीसीएल का लाभ उठाने के बाद) कार्यभार ग्रहण करें।’’

वित्त विभाग की विशेष सचिव कार्तिकेयन ने 2024 के आम चुनाव के तुरंत बाद छह महीने की छुट्टी के लिए आवेदन किया था। वह 31 मई से छह महीने की छुट्टी पर हैं। मंगलवार को उनकी छुट्टी की अवधि समाप्त हो गई।

सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग ने इस वर्ष सात जून को कार्तिकेयन को 10वीं कक्षा की परीक्षा दे रही अपनी नाबालिग बेटी की देखभाल के लिए छह महीने की सीसीएल प्रदान की थी।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments