scorecardresearch
Saturday, 5 April, 2025
होमदेशओडिशा सरकार की 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की कोई योजना नहीं: उपमुख्यमंत्री

ओडिशा सरकार की 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की कोई योजना नहीं: उपमुख्यमंत्री

Text Size:

भुवनेश्वर, दो अप्रैल (भाषा) ओडिशा के उपमुख्यमंत्री के.वी. सिंहदेव ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार की उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की कोई योजना नहीं है।

ऊर्जा विभाग का जिम्मा भी संभाल रहे सिंहदेव ने विधानसभा में बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक शारदा प्रसाद नायक के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

सिंह देव का यह बयान विपक्षी दलों के उन आरोपों के मद्देनजर आया है, जिसमें उन्होंने भाजपा पर उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने में विफल रहने की बात कही है।

उप मुख्यमंत्री ने हालांकि कहा कि जो घरेलू उपभोक्ता अपने बिजली खर्च को कम करना चाहते हैं, वे ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत ‘सौर पैनल’ लगाकर बिजली उत्पन्न कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार सौर संयंत्र स्थापित करने के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी देती है, जबकि राज्य सरकार 60,000 रुपये तक की सहायता प्रदान करती है। इससे तीन किलोवाट तक की क्षमता वाले सौर संयंत्रों को छतों पर लगाया जा सकता है।

सिंहदेव के अनुसार, इस योजना का लाभ लेकर उपभोक्ता प्रति माह लगभग 300 यूनिट सौर ऊर्जा उत्पन्न कर सकते हैं।

अब तक कुल 97,128 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है, जबकि 3,124 घरों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल स्थापित किये जा चुके हैं।

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments