scorecardresearch
Friday, 29 August, 2025
होमदेशओडिशा सरकार ने नुआखाई के लिए अतिरिक्त अवकाश की घोषणा की

ओडिशा सरकार ने नुआखाई के लिए अतिरिक्त अवकाश की घोषणा की

Text Size:

भुवनेश्वर, 26 अगस्त (भाषा) ओडिशा के पश्चिमी हिस्से में भव्य रूप से मनाए जाने वाले नुआखाई त्योहार के लिए राज्य सरकार ने अतिरिक्त अवकाश की मंगलवार को घोषणा की।

अलग-अलग आदेशों के अनुसार, सरकारी कार्यालय और स्कूल त्योहार के दिन 28 अगस्त के अलावा 29 अगस्त को भी बंद रहेंगे।

गणेश चतुर्थी के लिए 27 अगस्त को अवकाश होगा और इसी के साथ सरकारी कर्मचारियों समेत छात्र-छात्राओं को बुधवार से रविवार तक पांच दिन की छुट्टी मिलेगी।

हालांकि, शनिवार 13 सितंबर को सरकारी कर्मचारियों के लिए कार्यदिवस घोषित किया गया है।

नुआखाई एक कृषि उत्सव है जिसमें पहली फसल देवताओं को अर्पित की जाती है। यह त्योहार मुख्य रूप से संबलपुर, बरगढ़, झारसुगुड़ा, बोलांगीर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, नबरंगपुर, देवगढ़ और सुंदरगढ़ में मनाया जाता है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments