scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशओडिशा सरकार सभी जिलों में रेल संपर्क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध : राज्यपाल

ओडिशा सरकार सभी जिलों में रेल संपर्क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध : राज्यपाल

Text Size:

भुवनेश्वर, 25 मार्च (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने शुक्रवार को कहा कि ओडिशा ‘‘पावर-सरप्लस’’, यानी बिजली के अतिरिक्त भंडार वाले राज्य के रूप में उभरा है और सरकार सभी 30 जिलों में रेल संपर्क मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही, उसने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं।

उन्होंने ओडिशा विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरी सरकार ने प्राथमिकता वाले क्षेत्र में रेलवे को रखा है और अगले कुछ वर्षों में सभी जिलों को रेलवे से जोड़ने की योजना है।’’

लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने नयी रेलवे लाइन और गलियारों के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके अलावा रेल पटरियों के लिए प्रत्यक्ष रूप से वित्त मुहैया किया गया है और ऐसी परियोजनाओं के लिए नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करायी गई है।

राज्यपाल ने कहा कि ओडिशा ने गैर-प्रमुख बंदरगाहों के विकास के लिए 14 संभावित स्थानों को भी अधिसूचित किया है, जिनमें से दो परियोजनाओं पर, धामरा और गोपालपुर में अभी कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने केंद्रपाड़ा जिले में महानदी में नदी बंदरगाह के विकास, दो अंतर्देशीय जल परिवहन परियोजनाओं और घाट एवं संबद्ध अवसंरचनाओं के विकास के लिए भी कदम उठाए हैं।

हवाई संपर्क पर लाल ने कहा कि राज्य ने भुवनेश्वर से जाजपुर और गोवा के लिए दो नए मार्गों पर उड़ानों का नियमित संचालन शुरू किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पांच करोड़ से अधिक खुराकें दी गयी हैं और ब्लॉक स्तर पर जांच केंद्र बनाए गए हैं।

भाषा गोला सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments