भुवनेश्वर, 28 जुलाई (भाषा) ओडिशा सरकार ने सोमवार को चार श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) को सम्मानित करने के लिए 129 पुरस्कारों की घोषणा की, जिनकी कुल पुरस्कार राशि चार करोड़ रुपये है।
पंचायती राज एवं पेयजल मंत्री रबी नारायण नाइक ने कहा कि ये पुरस्कार ग्राम पंचायत, पंचायत समिति (प्रखंड स्तर) और जिला परिषद (जिला स्तर) के तीन स्तरों की पंचायतों को दिए जाएंगे, ताकि ग्रामीण विकास में उनके योगदान को सराहा जा सके।
उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं का चयन नौ प्रमुख क्षेत्रों में किए गए कामों के आधार पर किया जाएगा। इनमें मनरेगा, स्वच्छता (खुले में शौच से मुक्ति), जल जीवन मिशन, सुशासन, ऑनलाइन ऑडिट, महिलाओं की भागीदारी आदि शामिल हैं।
ये पुरस्कार राज्य, जिला और प्रखंड स्तर पर प्रदान किये जायेंगे।
मंत्री ने बताया कि राज्य स्तर पर, सर्वश्रेष्ठ तीन जिला परिषदों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20 लाख रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 15 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि शीर्ष तीन पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों को क्रमशः 15 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।
नाइक ने बताया कि शीर्ष तीन ग्राम पंचायतों और जिला पंचायतों को क्रमशः तीन लाख रुपये, दो लाख रुपये और एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.