भुवनेश्वर, 23 मई (भाषा) ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने पूर्व मंत्री और सिमुलिया से विधायक ज्योति प्रकाश पाणिग्रही को बृहस्पतिवार को बालासोर जिला इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया।
इससे पहले बीजद ने पाणिग्रही का पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था।
वह सिमुलिया विधानसभा क्षेत्र से टिकट काटे जाने की वजह से बीजद से नाराज थे। पार्टी ने सिमुलिया से सुभासिनी साहू को उम्मीदवार बनाया है।
बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक द्वारा हस्ताक्षरित आधिकारिक आदेश में पार्टी ने कहा, ‘‘ ज्योति प्रकाश पाणिग्रही को बालासोर जिला इकाई का अध्यक्ष और अश्विनी कुमार पात्र को बीजू जनता दल का प्रदेश महासचिव तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाता है।”
वर्ष 2019 में पाणिग्रही ने भाजपा के पद्मलोचन पांडा को हराकर सिमुलिया विधानसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखा था।
सिमुलिया से बीजद उम्मीदवार सुभासिनी साहू, शशि कुमार साहू की पत्नी हैं, जिन्होंने 2014 में भाजपा के टिकट पर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।
भाषा नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.