भुवनेश्वर, 20 जून (भाषा) ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बृहस्पतिवार को एक इमारत की आठवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अग्निश्मन अधिकारी ने बताया कि पटिया छाक इलाके के निकट स्थित इस अपार्टमेंट से करीब 40 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। इस आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आशंका जताई जा रही है कि यह आग एक बंद फ्लैट में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
अग्निश्मन कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।
अग्निशमन अधिकारी अबानी स्वैन ने बताया कि दुर्घटना में हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा
स्वाती मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.