नई दिल्ली: कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए ओडिशा ने देशव्यापी लॉकडाउन की मियाद को 15 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है. ऐसा करने वाला ओडिशा देश का पहला राज्य है. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि 30 अप्रैल तक रेलगाड़ी और हवाई सेवाओं पर रोक लगाई जाए.
नवीन पटनायक ने उड़िया भाषा में वीडियो जारी कर कहा कि मुश्किल परिस्थिति को देखते हुए कैबिनेट ने लॉकडाउन की अवधि को 15 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक करने का फैसला किया है. उन्होंने दूसरी राज्यों में रह रहे ओडिशा के श्रमिक लोगों की मदद करने का भी आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री ने रैपिड टेस्टिंग पर जोर देने के बारे में कहा और सभी स्कूलों-कॉलेजों को 17 जून तक बंद करने का फैसला किया.
Odisha Cabinet headed by CM @Naveen_Odisha decided to extend the state lockdown till April 30th & recommended Union Government to extend the national lockdown till then. CM requested the GoI not to start train & air services during the lockdown. #OdishaFightsCorona pic.twitter.com/2hjTGqR0y6
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) April 9, 2020
कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पांच हज़ार को पार कर चुकी है और इससे मरने वाले लोगों की संख्या भी 150 के पार हो चली है.
यह भी पढ़ें: मोदी को लॉकडाउन नहीं बढ़ाना चाहिए क्योंकि अर्थव्यवस्था लंबे समय तक वेंटिलेटर के सहारे नहीं चल सकती
कोरोनावायरस से बचाव के मद्देनज़र पिछले कुछ दिनों से कई राज्य केंद्र सरकार से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. केंद्र सरकार की तरफ से इस बाबत अभी कुछ नहीं कहा गया है.
ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ढेनकेनाल में एक 51 वर्षीय महिला और भुवनेश्वर में रह रहे पश्चिम बंगाल के 69 वर्षीय व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
2 new COVID-19 POSITIVE cases confirmed so far today.
1 Dhenkanal town case, female 51 years
1 patient of a Bhubaneswar based private hospital , male 69 years of Medinipur, WB. Brought in ambulance directly from WB. Further details will be released during daily press briefing.
— H & FW Dept Odisha (@HFWOdisha) April 9, 2020
स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर कहा है कि मास्क पहनने की हिदायत का लोग पालन करें. जब भी आप बाहर जाएं तो मास्क पहने और मास्क को उतारने के बाद अपने हाथ धोएं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार ओडिशा में अभी तक कुल 42 कोरोनावायरस से संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसमें 2 लोग ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस संकट अगर मोदी नहीं बल्कि मनमोहन सिंह के राज में आता तब क्या होता
दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने अपने राज्य में कई इलाकों को चिन्हित कर उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया है और लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य भी कर दिया है. इस वायरस की बढ़ती स्थिति को देखते हुए कई राज्य अपने स्तर पर एहतियातन कदम उठा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन का एलान किया था.