भुवनेश्वर, 24 अगस्त (भाषा) ओडिशा के पुरी में रविवार को एक कार के बहु-मंजिला पार्किंग से नीचे गिरने से उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वाहन रिवर्स गियर में था और चालक ने उसपर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वाहन जगन्नाथ बल्लभ पार्किंग के पहले तल से नीचे गिर गया।
उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर वाहन पार्क किया गया था वहां न तो कोई सुरक्षा दीवार थी और न ही कोई पार्किंग सहायक था।
पुलिस ने बताया कि जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन से चालक को बाहर निकाला। उसे गंभीर हालत में पुरी अस्पताल ले जाया गया।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सरकारी पार्किंग की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई तथा शेष निर्माण कार्य को तत्काल पूरा करने की मांग की।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.