भुवनेश्वर, 27 मई (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम का पूर्वानुमान जारी किए जाने के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने मंगलवार को सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया और उन्हें मौसम संबंधित घटनाओं से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये।
ओडिशा में विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने सभी 30 जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में उन्हें निर्देश दिया है कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक मशीनरी तैयार रखें तथा आंधी, तूफान, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली और बारिश के कारण होने वाले नुकसान की रिपोर्ट तुरंत सरकार को भेजें।
पत्र में कहा गया है, ‘‘ऑरेंज (तैयार रहें) और येलो (सचेत रहें) चेतावनियों वाले जिलों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा, जबकि लोगों को मौसम पर ध्यान केंद्रित करने और आंधी-तूफान के दौरान आकाशीय बिजली से बचने के लिए सुरक्षित आश्रय लेने की सलाह दी जाए।’’
पत्र में कहा गया है कि मछुआरों के लिए जारी सलाह का सख्ती से क्रियान्वयन किया जाए।
आईएमडी के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मध्य-क्षोभमंडल तक फैला हुआ था।
मौसम विभाग ने कहा, ‘‘इसके प्रभाव से आज उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।’’
इस बीच, आईएमडी ने मंगलवार के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि ओडिशा के 30 में से 15 जिलों में दोपहर एवं शाम के समय 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ गरज के साथ बारिश होगी।
खाड़ी में संभावित कम दबाव वाले क्षेत्र को देखते हुए, आईएमडी ने मछुआरों को 29 मई से एक जून तक ओडिशा तट के आसपास गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
भाषा
यासिर सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.