scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशओडिशा : यौन उत्पीड़न मामले में निलंबित पांच अधिकारियों को बहाल करने की मांग

ओडिशा : यौन उत्पीड़न मामले में निलंबित पांच अधिकारियों को बहाल करने की मांग

Text Size:

भुवनेश्वर, 21 सितंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस एसोसिएशन ने यहां भरतपुर थानांतर्गत सेना के एक अधिकारी को परेशान करने और उसकी मंगेतर के “यौन उत्पीड़न” मामले में कथित तौर पर संलिप्त पांच पुलिसकर्मियों के निलंबन के आदेश तत्काल वापस लेने की शनिवार को मांग की।

एसोसिएशन के संगठन सचिव उमेश चंद्र साहू ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा, “जांच जारी है, ऐसे में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कोई वजह नहीं है। दोषी साबित होने तक उन्हें निलंबित नहीं किया जाना चाहिए।”

कटक में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए साहू ने जोर देकर कहा कि निलंबन आदेश तुरंत वापस लिए जाएं और कर्मियों को बहाल किया जाए।

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के एक समूह ने भी पुलिस आयुक्त संजीव पांडा से मुलाकात कर इसी तरह का अनुरोध किया।

सेवानिवृत्त अधिकारी सूर्यमणि त्रिपाठी ने कहा, ‘दोषी पाए जाने से पहले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का कोई मतलब नहीं है। हम निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव से संपर्क करेंगे।’

पांच पुलिसकर्मियों दीनाकृष्ण मिश्रा, बी. पांडा, सलिलमई साहू, सागारिका राठ और बलराम हंसदा को सैन्य अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ घोर दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित किया गया है।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments