scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशओडिशा: जिला परिषद चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेताओं को प्रचार में उतारेगी कांग्रेस

ओडिशा: जिला परिषद चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेताओं को प्रचार में उतारेगी कांग्रेस

Text Size:

भुवनेश्वर, आठ फरवरी (भाषा) ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) 16 फरवरी से शुरू होने वाले जिला परिषद चुनावों में अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को भी मैदान में उतारेगी।

कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान में सोमवार को कहा गया कि ओडिशा के राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपी गई 20 स्टार प्रचारकों की सूची में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं का नाम भी शामिल है।

ओडिशा में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेताओं में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष मोहन मारकाम और राज्य के मंत्री कवासी लखमा तथा अमरजीत भगत का नाम शामिल है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ के नेता सीमावर्ती जिलों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे।

कांग्रेस ने ओडिशा के 852 जिला परिषद पदों के लिए 836 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इन सीटों पर 16 से 24 फरवरी के बीच मतदान होंगे।

भाषा शफीक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments