भुवनेश्वर, 16 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय के निकट धरना दिया और नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ एजेंसी के आरोप-पत्र को लेकर विरोध जताया।
कांग्रेस की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष भक्त चरण दास और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ईडी को कानून के मुताबिक काम करना चाहिए, न कि ‘‘केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निर्देश पर’’।
दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे, मनगढ़ंत और राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित हैं।’’
उन्होंने कहा कि राज्यभर में कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता जयदेव जेना ने कहा, ‘‘भाजपा जनता का समर्थन खो रही है और इसलिए कांग्रेस नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर रही है।’’
नेशनल हेराल्ड मामले में नयी दिल्ली की एक विशेष अदालत में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ ईडी द्वारा दाखिल आरोप-पत्र में उन पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन का आरोप लगाया गया है।
इस बीच, संवाददाता सम्मेलन में भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उस पर कानून के रास्ते में बाधाएं पैदा करने का आरोप लगाया।
सामल ने कहा, ‘‘ईडी एक स्वतंत्र संस्था है और उसने सबूतों के आधार पर आरोप-पत्र दाखिल किया है।’’
भाषा देवेंद्र प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.