भुवनेश्वर, छह मई (भाषा) ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने पिछले तीन महीनों में कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान (केआईआईटी) में नेपाल मूल की दो छात्राओं की मौत की जांच के लिए एक तथ्य-खोजी टीम का गठन किया है।
नेपाल निवासी बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा प्रिसा साह (18) का शव एक मई की शाम को केआईआईटी स्थित उसके छात्रावास के कमरे से बरामद किया गया था, जबकि उसी संस्थान की एक अन्य नेपाली छात्रा प्रकृति लामसाल ने 16 फरवरी को कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी।
ओपीसीसी ने एक प्रेस नोट में कहा कि केआईआईटी में नेपाल मूल की दो छात्राओं की मौत से पूरे देश और भारत के बाहर आक्रोश फैल गया।
ओपीसीसी ने दोनों घटनाओं की जांच के लिए पूर्व मंत्री पंचानन कानूनगो के नेतृत्व में एक तथ्यान्वेषी टीम का गठन किया गया है। शकुंतला लागुरी, सस्मिता बेहरा, अमिता बिस्वाल, अमृता दास, उदित नारायण प्रधान और लिपिका पात्रा सहित कांग्रेस नेता पैनल के अन्य सदस्य हैं।
भाषा यासिर रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.