scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशओडिशा के मुख्यमंत्री ने रोम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने रोम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

भुवनेश्वर, 21 जून (भाषा) इटली के सरकारी दौरे पर गये ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को पियाजा गांधी में महात्मा गांधी की स्मारक प्रतिमा पर राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की । प्रदेश सरकार की ओर से जारी एक बयान में इसकी यह दी गयी है ।

रोम में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पटनायक ने कहा कि वह महात्मा गांधी के आदर्शों और सिद्धांतों से प्रेरित हैं। पटनायक राज्य और देश में महात्मा के संदेशों को फैलाने के लिए जाने जाते हैं।

पटनायक ने 2018 में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक के दौरान प्रस्ताव दिया था कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘अहिंसा’ या अहिंसा के विशिष्ट भारतीय आदर्श को शामिल कर भारत गांधी जी को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दे सकता है ।

पटनायक ने महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा था कि शांति के बिना प्रगति नहीं हो सकती।

ओडिशा के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी दूसरी विदेश यात्रा के दौरान वह वैटिकन सिटी और दुबई जायेंगे ।

पटनायक अपने 11 दिवसीय आधिकारिक विदेश यात्रा में सोमवार को रोम पहुंचे और वहां इटली में भारतीय राजूदत नीना मल्होत्रा से मुलाकात की ।

विश्व खाद्य कार्यक्रम के आमंत्रण पर पटनायक रोम की यात्रा पर हैं और वह वहां खाद्य सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में ओडिशा की परिवर्तनकारी पहलों को साझा करेंगे।

रोम की यात्रा के दौरान पटनायक पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे ।

भाषा रंजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments