scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का युवाओं से नागरिक सुरक्षा संगठनों में शामिल होने का आह्वान

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का युवाओं से नागरिक सुरक्षा संगठनों में शामिल होने का आह्वान

Text Size:

भुवनेश्वर, 11 मई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को युवाओं से देश की सेवा के लिए स्वयंसेवक के रूप में नागरिक सुरक्षा संगठनों में शामिल होने की अपील की।

माझी ने कहा कि युवा राष्ट्र की आशा, शक्ति और विश्वास का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने उनसे राष्ट्रवाद की भावना के साथ नागरिक सुरक्षा संगठनों में शामिल होने के लिए आगे आने की अपील की।

वीडियो संदेश में माझी ने कहा, ‘‘देश के आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा हम सभीकी जिम्मेदारी है। सुरक्षा और सेवा हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं सभी लोगों, खासकर युवाओं से अपील करता हूं कि वे नागरिक सुरक्षा संगठनों में स्वयंसेवक के तौर पर शामिल हों।’’

उन्होंने कहा कि इच्छुक युवा नागरिक सुरक्षा संगठनों में शामिल होने के लिए जिलाधिकारियों को आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी जिला स्तर पर नागरिक सुरक्षा के नियंत्रक होते हैं।

संबंधित घटनाक्रम में, मुख्यमंत्री ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण संयंत्र के उद्घाटन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई दी है।

माझी ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘यह मील का पत्थर भारत की रक्षा क्षमताओं को एक बड़ा बढ़ावा देगा और रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी यात्रा को मजबूत करेगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का दूरदर्शी नेतृत्व भारत को रक्षा और उससे परे आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे ले जा रहा है।’’

उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने भी लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण सुविधा के उद्घाटन के लिए रक्षा मंत्री को बधाई दी और इसे रक्षा में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की राजनीतिक, सामाजिक और सैन्य इच्छाशक्ति का प्रतीक है।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments