(फोटो सहित)
भुवनेश्वर, 24 मई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और भाजपा सरकार के तहत राज्य में हो रहे विकास पर चर्चा की।
राष्ट्रीय राजधानी के चार दिवसीय दौरे पर गए माझी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में भाग लिया था।
उन्होंने दिन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की।
सूत्रों ने बताया कि माझी ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष को 12 जून को ओडिशा में अपनी सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
प्रधानमंत्री मोदी 12 जून 2024 को माझी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
माझी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ओडिशा के विकास के लिए उनके अटूट समर्थन और प्रेरक दृष्टिकोण के लिए बहुत आभारी हूं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने बुनियादी ढांचे, कल्याण और रोजगार में वृद्धि को गति देने पर जोर देते हुए राज्य की समग्र प्रगति पर सार्थक चर्चा की। विकसित ओडिशा, विकसित भारत के साझा दृष्टिकोण से प्रेरित होकर, हम अपने राज्य और राष्ट्र की प्रगति के लिए मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध हैं।’’
भाषा देवेंद्र आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.