भुवनेश्वर, 11 मई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को सभी माताओं को ‘मातृ दिवस’ की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री माझी ने माताओं को शक्ति, प्रेम और बलिदान का प्रतीक बताया।
माझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘मातृ दिवस के अवसर पर मैं सभी माताओं को दिल से आभार प्रकट करता हूं जो शक्ति, प्रेम और बलिदान की प्रतीक हैं। आइये, उनके अटूट साहस और परिवार व समाज को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को सम्मान दें।’
ओडिशा की उप मुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने भी ‘मातृ दिवस’ के अवसर पर सभी माताओं को शुभकामनाएं दीं।
एक अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहीं परिदा ने मातृ दिवस के उपलक्ष्य में ‘मां के साथ सेल्फी’ प्रतियोगिता की शुरुआत की थी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के शीर्ष तीन प्रतिभागियों को रविवार को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
भाषा राखी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.