भुवनेश्वर, तीन दिसंबर (भाषा) ओडिशा उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की लिखित परीक्षाएं 18 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की जाएगी।
सीएचएसई के अध्यक्ष मृणाल कांति दास ने बुधवार को यहां उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2026 के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा किया और कहा कि प्रायोगिक परीक्षाएं 2-15 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी, जबकि प्रवेश पत्र 15 दिसंबर से ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे।
दास ने कहा, ‘वर्ष 2026 परीक्षाओं के लिए कुल 4,00,736 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 2,56,042 कला वर्ग में, 1,14,238 विज्ञान वर्ग में, 24,533 वाणिज्य वर्ग में और 5,923 व्यावसायिक वर्ग में परीक्षा देंगे।’
दास ने बताया कि परीक्षाएं राज्य भर के 1,350 केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जाएंगी। परिषद प्रश्नपत्रों के भंडारण के लिए 210 केंद्र स्थापित करेगी।
सीएचएसई के परीक्षा नियंत्रक, प्रशांत कुमार परिदा ने बताया कि ये केंद्र एआई-सहायता प्राप्त कैमरों से लैस होंगे, जबकि प्रायोगिक परीक्षा केंद्रों में वेबकास्ट और लाइव-स्ट्रीमिंग की सुविधा होगी। पिछले साल 1,268 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
भाषा राखी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
